Advertisement

जेल में बनाया गैंग, चोरी की 100 वारदात में गिरफ्तार

जेल जाने के बाद अजय की मुलाकात वहां पर बंद दूसरे कैदियों से हो गई. उसके बाद अजय ने जेल के अंदर ही अपना एक गैंग बना लिया और इन सबने तय किया कि बाहर निकल कर एक साथ काम करेंगे.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में गैंग का सरगना अजय (फोटो-हिमांशु मिश्रा) दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में गैंग का सरगना अजय (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:25 AM IST

दिल्ली पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिस पर आरोप है कि महज कुछ समय के अंदर ही चोरी की करीब 100 वारदातों को अंजाम दे दिया. पुलिस ने इस गैंग के सरगना अजय सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक अजय पहले अकेले ही छोटी मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की एक वारदात में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और तिहाड़ जेल भेज दिया. जेल जाने के बाद अजय की मुलाकात वहां पर बंद दूसरे कैदियों से हो गई. उसके बाद अजय ने जेल के अंदर ही अपना एक गैंग बना लिया और इन सबने तय किया कि बाहर निकल कर एक साथ काम करेंगे. जेल से बाहर आने के बाद सबने अजय को अपना सरगना मान लिया और चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गैंग के ज्यादातर बदमाश दिल्ली के बाहर के हैं और किसी भी वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोग दिल्ली से बाहर अपने गांव चले जाते थे. इससे ये पुलिस की पकड़ में आने से बच जाते थे. अगस्त महीने में इस गैंग ने मुंडका इलाके में एक गोदाम पर धावा बोला और रात के वक्त वहां से सौ से अधिक मोबाइल फोन और दर्जनों लैपटॉप चोरी करके फरार हो गए. इसके बाद पुलिस को इस गैंग की जानकारी मिल गई और करीब 15 दिन के बाद पुलिस ने इन्हें मुखबिर से मिली जानकारी के बाद गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इस गैंग के बदमाशों के पास से गोदाम से चोरी गया सारा फोन और लैपटॉप बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों ने पहले जो चोरियां की थीं, वो माल कहां ठिकाने लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement