Advertisement

चोरों ने पोस्ट ऑफिस में लगाई सेंध, तिजोरी तोड़ी पर निकले सिर्फ 487 रुपये

दिल्ली के मानसरोवर पार्क से पोस्ट ऑफिस में सेंध लगाने का दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क के पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी 30 दिसंबर सोमवार की सुबह जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए.

मानसरोवर पार्क स्थित पोस्ट ऑफिस मानसरोवर पार्क स्थित पोस्ट ऑफिस
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

दिल्ली के मानसरोवर पार्क से पोस्ट ऑफिस में सेंध लगाने का दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क के पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी 30 दिसंबर सोमवार की सुबह जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए.

उन्होंने सामने की दीवार में सेंध लगी हुई देखी. यहां से चोर अंदर घुसे और एक तिजोरी को तोड़ कर सारा कैश ले गए. इस दौरान पोस्ट ऑफिस का मंजर देखते ही सारे कर्मचारी सकते में आ गए लेकिन जब कैश का रजिस्टर और रिकॉर्ड चेक किया तो सबने चैन की सांस ली. क्योंकि जिस तिजोरी को तोड़कर चोर सारा कैश ले गए थे उसमें महज 487 रुपये ही थे.

Advertisement

पोस्ट ऑफिस के मैनेजर ने तुरंत इस बात की शिकायत मानसरोवर पार्क थाने में की. पुलिस ने इस मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की जांच में और आसपास के सीसीटीवी की जांच पुलिस को सुराग मिला है कि चोरों ने शनिवार की रात में ही सेंध लगाई थी. दरअसल, उन्हें ये लगा होगा कि शनिवार के दिन जो भी कैश आया होगा वो पोस्ट ऑफिस में ही होगा. रविवार के दिन पोस्ट ऑफिस बंद होता है लिहाजा उनके पकड़े जाने की भी उम्मीद कम होगी.

हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि चोरों की संख्या कितनी थी. पुलिस चोरों के इस गैंग की तलाश में जुटी है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक ये लोग 28 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे पोस्ट ऑफिस बंद करके चले गए थे. फिर 29 दिसबंर को रविवार था, अगले दिन यानी 30 दिसंबर की सुबह पौने नौ बजे के करीब जब लोग पहुंचे तो देखा कि सामने वाली दीवार में एक बड़ा छेद था और अंदर का सामान बिखरा था और कैश चेस्ट भी खुला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement