Advertisement

CM नीतीश कुमार के जिले में महादलित नाबालिग से गैंगरेप, VIDEO भी बनाया

नालंदा के सरमेरा रहना थाना क्षेत्र में महादलित समुदाय से आने वाली एक 14 साल की लड़की से गांव के ही चार लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

चंद महीनों में नालंदा में रेप की यह तीसरी घटना है चंद महीनों में नालंदा में रेप की यह तीसरी घटना है
सुजीत झा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नालंदा,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

बिहार में लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही रेप की घटनाएं, तार-तार हो चुकी कानून व्यवस्था की पोल पट्टी खोल रही हैं. हैरानी की बात तो यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले नालंदा से चंद महीने के अंदर रेप की तीसरी वारदात सामने आई है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नालंदा के सरमेरा रहना थाना क्षेत्र में महादलित समुदाय से आने वाली एक 14 साल की लड़की से गांव के ही चार लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपियों में से एक ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर उसे अपलोड कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर नालंदा के SP सुधीर कुमार पोरिका खुद घटनास्थल पहुंचे और मामले की पड़ताल की. उन्होंने बताया कि इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि पीड़िता को किसी बात पर उसकी मां ने डांटा था. जिससे नाराज होकर नाबालिग लड़की अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकल पड़ी. वह घर के पास ही स्थित बस स्टैंड पर खड़ी वाहन का इंतजार कर रही थी.

Advertisement

तभी वहां गांव का ही रहने वाला और लड़की का परिचित 19 वर्षीय विकास कुमार आया. उसने लड़की को उसकी मौसी के घर पहुंचाने की बात कहकर अपने झांसे में ले लिया. विकास अपने एक दोस्त अरविंद के साथ लड़की को अपनी बाइक पर बिठाकर उसे उसकी मौसी के यहां पहुंचाने निकला.

लेकिन रास्ते से ही उसने अपने 2 अन्य दोस्तों सरमेरा निवासी दहन यादव और अहियापुर न बबलू कुमार को बुला लिया. इसके बाद चारों मिलकर लड़की को अहियापुर की पुरानी कचहरी के खंडहर की ओर ले गए.

वहां चारों ने बारी-बारी से लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. लड़की किसी तरह अगली सुबह घर पहुंची और अपने परिवार को पूरी घटना बताई. परिजनों ने तुरंत सरमेरा थाना में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित करवाई की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement