Advertisement

दुकान का शटर काटकर नकाबपोश चोरों ने उड़ाए 70 लाख के मोबाइल

राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के रनहौला इलाके का है, जहां नकाबपोश चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर धावा बोलकर 70 लाख रुपये के मोबाइल और कैश पर हाथ साफ कर दिया.

70 लाख के मोबाइल फोन चुरा ले गए नकाबपोश चोर 70 लाख के मोबाइल फोन चुरा ले गए नकाबपोश चोर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के रनहौला इलाके का है, जहां नकाबपोश चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर धावा बोलकर 70 लाख रुपये के मोबाइल और कैश पर हाथ साफ कर दिया.

रनहौला इलाके के जंगली विहार एक्सटेंशन मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान का शटर काटकर नकाबपोश चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर बेहद शातिर थे, दरअसल चोरों ने दुकान के अंदर रखे पुराने फोन और दूसरे आइटम को छुआ तक नहीं. महज कुछ मिनटों में चोर 70 लाख रुपये के मोबाइल और दुकान में रखे कैश को लेकर फरार हो गए.

Advertisement

तड़के सुबह दुकान मालिक का एक जानकार वहां से गुजर रहा था. दुकान का शटर कटा हुआ देख उसने दुकान मालिक को फोन कर मामले की सूचना दी. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है. वहीं इस चोरी की गवाह एक महिला की मानें तो सभी चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था.

फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए मौके से फिंगर प्रिंट्स ले लिए हैं. फिलहाल पुलिस दुकान से चोरी किए गए मोबाइल के आईएमईआई नंबर से चोरी की इस वारदात को सुलझाने में जुटी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. खासतौर पर चोर उन इलाकों में सेंधमारी कर रहे हैं, जहां पुलिस की गश्त नहीं के बराबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement