Advertisement

दिल्लीः दंपति हत्याकांड में तीन गिरफ्तार

दिल्ली में नौ दिन पहले दंपति की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो किशोर शामिल हैं.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

दिल्ली में नौ दिन पहले दंपति की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो किशोर शामिल हैं.

मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बिजवासन का था. जहां बीती 14 नवंबर को संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक 19 वर्षीय एक लड़के और दो किशोरों को पकड़ा है.

Advertisement

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को दो लड़के संजय राणा के घर गए थे क्योंकि उन्हें कमरा किराये पर लेना था. जब लकवे से पीड़ित राणा अपनी पत्नी की मदद से घर के बाहर आए तो तीनों आरोपियों ने दंपति पर गोलियां चला दी.

डीसीपी के मुताबिक डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ दो स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए थे. तभी से पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement