
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक 22 साल के टैटू आर्टिस्ट की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने टैटू आर्टिस्ट बबलू की पांडव नगर इलाके मे गला रेत कर हत्या कर दी थी. दरअसल बबलू ने इनमें से एक आरोपी प्रशांत से 15 हजार रुपये लिए थे. आरोपियों की मानें तो वह पैसा देने मे आनाकानी कर रहा था. बस इसी बात को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
आरोपियों ने एक साजिश के तहत पहले मृतक बबलू को 16 दिसम्बर को शराब पिलाई और उसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और फिर शव को एक पार्क में फेंक दिया. दरअसल पुलिस को इस मामले में गर्दन अलग हुआ शव मिला था जिसके बाद तहकीकात की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह पता चला था कि इनमें से तीनों आरोपी बबलू के दोस्त हैं और जब पूछताछ की गई तो ये तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
इन लोगों ने पुलिस को बरगलाने की खूब कोशिश की शुरुआत में ये लोग पुलिस के साथ जांच में भी सहयोग करने लगे थे, लेकिन बाद में पुलिस को इन पर ही शक हुआ. इनमें से एक आरोपी के हाथ में चोट लगी थी जब पुलिस ने इस बावत उससे पूछताछ की तो वह इस चोट के बारे में पुलिस को ढंग से बता नहीं पाया.
बबलू के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. बबलू के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.