Advertisement

ड्राइवर को बंधक बनाकर वैन लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन को लूटने और उसके चालक को बंधक बनाने वाले तीन अपराधियों को धर दबोचा. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर बेतिया भेज दी गई है. अपराधियों से जब्त मोबाइल का विवरण निकाला जा रहा है.

बिहार के पूर्वी चंपारण की घटना बिहार के पूर्वी चंपारण की घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • पटना,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन को लूटने और उसके चालक को बंधक बनाने वाले तीन अपराधियों को धर दबोचा. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर बेतिया भेज दी गई है. अपराधियों से जब्त मोबाइल का विवरण निकाला जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक जितन्द्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पीपरा थाना अंतर्गत मधुरापुर गांव निवासी शशी रंजन राम और चंदन कुमार, चकिया थाना अंतर्गत पथनीयां टोला नीवासी मोहम्मद अली शेख शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, तीन कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने उक्त पिकअप वैन को चकिया में 1500 रुपये में भाडे़ पर लिया. उसके चालक सुरेन्द्र महतो को बांधकर वैन की सीट के नीचे छुपा दिया. मोतिहारी पुलिस ने बंधक चालक और लूट के बोलेरो पिकअप वैन सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने उक्त पिकअप वैन को 1500 रुपये में भाडे़ पर लिया.

इसके बाद चालक सुरेन्द्र महतों को रस्सी से बांधकर सीट के नीचे छिपा दिया. अरेराज के रास्ते पड़ोसी जिला पश्चिमी चंपारण मुख्यालय बेतिया में वाहन लूटने वाले एक गिरोह के अन्य सदस्यों को सौंपने जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वैन को रोका और इन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वैन चालक को मुक्त कराया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शामिल शशि रंजन का अपराधिक इतिहास रहा है. इन अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि ये अपराधी पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित केन्द्रीय कारा में बंद मुखियाजी नामक अपराधी के गिरोह के सदस्य हैं. मुखियाजी के कहने पर ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement