Advertisement

दिल्लीः अवैध वसूली के आरोप में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के तीन सिपाहियों को आज अवैध वसूली करने के संगीन आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपी मिलकर एक व्यापारी से अवैध वसूली करने पहुंचे थे.

पकड़े गए तीनों पुलिसवालों से पूछताछ की जा रही है पकड़े गए तीनों पुलिसवालों से पूछताछ की जा रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

दिल्ली पुलिस के तीन सिपाहियों को आज अवैध वसूली करने के संगीन आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. ये तीनों मिलकर एक व्यापारी से बीस लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

मामला साउथ द्वारका थाने का है. जहां इस वक़्त हवालात में एक सिक्युरिटी ब्रांच, दूसरा बटालियन 4 और तीसरा स्पेशल ब्रांच का सिपाही बंद है. पुलिस ने इन जवानों के सर्विस रिवाल्वर भी ज़ब्त कर लिए हैं.

Advertisement

द्वारका में संदीप, प्रशांत और दिनेश नामक तीन सिपाही एक योजना के तहत सेक्टर 10 के फ्लैट संख्या 45 में जा घुसे. वहां घर के मालिक को फ्लैट में अवैध गतिविधि का हवाला देकर तलाशी शुरू कर दी. जब वहां कुछ नहीं मिला तो तीनों ने मकान मालिक नमन को पिस्तौल की नोक पर धमकाकर 20 लाख रुपये की मांग कर डाली.

तीनों पुलिसवालों ने पैसा न मिलने पर नमन को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली. नमन ने घबराने के बाद भी समझदारी से काम लिया. और किसी तरह से अपने एक दोस्त के ज़रिये पीसीआर कॉल की.

कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाने आए पुलिसकर्मियों ने जांच में पाया कि पुलिस के तीनों जवान जबरन घर में घुसकर अवैध उगाही करने के लिए आए थे. लिहाजा सीनियर अफसरों के दखल के बाद तीनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

इस तरह की घटनाएं आम हैं. स्पेशल ब्रांच, क्राइम ब्रांच या खुफिया विभाग में तैनात पुलिस वाले अक्सर अपराधियों की तरह आम लोगों को डरा धमका कर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. लेकिन पुलिसवालों के डर की वजह से लोग शिकायत नहीं करते. ऐसे लोगों की वजह से ही पुलिस विभाग बदनाम होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement