Advertisement

लंदन: एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मिले 3 बम, एक फटा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये बम छोटे आकार के हैं. इन्हें लंदन के दो प्रमुख एयरपोर्ट और एक प्रमुख रेलवे स्टेशन भेजा गया है.

बम मिलने के बाद पुलिस की घेराबंदी (फोटो- रॉयटर्स) बम मिलने के बाद पुलिस की घेराबंदी (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

लंदन के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर 3 बम मिले हैं. इनमें से एक बम फट गया हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आतंकियों की इस कार्रवाई को पुलिस ने नाकाम कर दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये बम छोटे आकार के हैं. इन्हें लंदन के दो प्रमुख एयरपोर्ट और एक प्रमुख रेलवे स्टेशन भेजा गया है.

Advertisement

लंदन पुलिस ने बताया है कि इन बमों को मंगलवार को भेजा गया. ये बम हीथ्रो एयरपोर्ट और लंदन सिटी एयरपोर्ट में भेजे गए. इसके अलावा वाटरलू रेलवे स्टेशन में भी एक बम पहुंचाया गया है. यातायात के ये तीनों केंद्र काफी भीड़भाड़ वाली जगह हैं और यहां पर दूसरे देशों के नागरिक भी काफी संख्या में रहते हैं.

लंदन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन बमों को इतनी सुरक्षा के बावजूद कैसे यहां तक लाया गया. लंदन पुलिस का कहना है कि इन बमों से छोटा धमाका हुआ और आग लग गई, जिसे बाद में कंट्रोल कर लिया गया.  

लंदन पुलिस की आतंकरोधी इकाई इन तीनों मामलों को आपस में जोड़कर इसकी जांच कर रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन बमों को भेजने का क्या मकसद हो सकता है. इन बमों से कोई घायल नहीं हुआ है.

Advertisement

बता दें कि 2017 में लंदन और मैनचेस्टर में पांच हमले हुए थे, जिसमें 36 लोग मारे गए थे. ब्रिटेन में इस समय आतंकवाद का खतरा सर्वोच्च स्तर पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement