Advertisement

छत्तीसगढ़ः एक महिला समेत तीन नक्सली मुठभेड़ में ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में पुलिस के साथ कई सुरक्षा बल भी शामिल थे.

इस मुठभेड़ में करीब 700 जवान शामिल हुए थे इस मुठभेड़ में करीब 700 जवान शामिल हुए थे
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नारायणपुर,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी जैसे सुरक्षा बलों ने सयुंक्त रूप से भागीदारी की.

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुलेंगा और टिरकानार गांव के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर ही नक्सलियों को घेरने की योजना बनाई गई.

Advertisement

इसके बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की टीम सुलेंगा और टिरकानार गांव के जंगल में पहुंच गई. अचानक सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. कुछ देर तक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से दहल उठा.

कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग गए. पुलिस और सुरक्षा बलों ने जंगल के भीतर लगभग तीन किलोमीटर तक नक्सलियों का पीछा भी किया. लेकिन नक्सली वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे. मीणा ने बताया कि जब बाद में घटनास्थल पर खोजबीन की गई तो वहां से एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए.

मौके से एक इंसास रायफल, एक 315 बोर रायफल, एक 12 बोर बंदूक, दो भरमार बंदूक और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक नक्सलियों के शव कब्जे में ले लिए. और उनकी शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement

एसपी मीणा ने बताया कि इस मुठभेड़ के लिए जिला रिजर्व समूह, विशेष कार्य बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला बल को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई थी. जिसने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि इस टीम में लगभग सात सौ जवान शामिल थे. जिसमें कोंडागांव जिले की पुलिस भी शामिल थी.

मीणा के मुताबिक इस मुठभेड़ में चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. इस घटना में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement