Advertisement

दिल्लीः ATM में पैसे डालने जा रही कैश वैन से लूटे 5 लाख रुपये

नोटबंदी के एलान के बाद से नए और पुराने नोटों को लूटने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में कैश वैन से 5 लाख रुपये लूटने की घटना सामने आई है. बाइक सवार तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

बाइक सवार बदमाशों ने लूटी कैश वैन बाइक सवार बदमाशों ने लूटी कैश वैन
चिराग गोठी/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

नोटबंदी के एलान के बाद से नए और पुराने नोटों को लूटने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में कैश वैन से 5 लाख रुपये लूटने की घटना सामने आई है. बाइक सवार तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर तकरीबन 2.30 बजे पटपड़गंज रोड स्थित ई-ब्लॉक के एटीएम में वैन कैश डालने पहुंची थी. बैंककर्मी वैन से पैसे निकालकर एटीएम की ओर बढ़ रहा था कि तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उससे बैग छीनने की कोशिश की. बदमाशों ने बैंककर्मी को डराने के लिए हवा में गोली चलाई और बैग छीनकर फरार हो गए.

Advertisement

बैंककर्मी ने पुलिस को बताया कि एक आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो अन्य बदमाशों ने मुंह पर मफलर लपेटा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, बैग में 5 लाख रुपये (500 और 2000 हजार रुपये के नए नोट) की करंसी थी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में भी शनिवार रात एटीएम मशीन में कैश डालने निकली वैन का ड्राइवर गाड़ी समेत 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. वहीं 23 नवंबर को भी एक एटीएम कैश वैन का ड्राइवर वैन में रखे एक करोड़ 37 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस सभी मामलों में आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement