Advertisement

तीन कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, घर-दुकान को बनाते थे निशाना

दिल्ली पुलिस ने दिन में बन्द घरों और रात में शॉप के शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों चोर मूलतः बंगलादेश के रहने वाले हैं. वे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर किराए के मकान में रहते हैं. इनकी गिरफ्तारी से चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

खाली घरों को बनाते थे निशाना खाली घरों को बनाते थे निशाना
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दिन में बन्द घरों और रात में शॉप के शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों चोर मूलतः बंगलादेश के रहने वाले हैं. वे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर किराए के मकान में रहते हैं. इनकी गिरफ्तारी से चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने साकिर, राजिक और बाबूल आलम की गिरफ्तारी से गोविंदपुरी, गुड़गांव, अमर कॉलोनी और पश्चिम विहार थाना इलाकों में हुई वारदात का खुलासा किया है. ये चोर साउथ-ईस्ट, साउथ, वेस्ट, आउटर दिल्ली के अलावा गुड़गांव में वारदात को अंजाम देते थे. इनके निशाने पर घर और दुकान होते थे.

पुलिस के मुताबिक, ये चोर उन घरों को निशाना बनाते थे, जहां पति-पत्नी दिन में अपने काम पर चले जाते थे. ऐसे में घर में जब कोई नहीं होता, तो ये घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इनके पास से पुलिस ने एलईडी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए हैं. ये पहले भी हरियाणा और दिल्ली में गिरफ्तार हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement