Advertisement

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं. इस घटना में कई नक्सलियों के भी घायल होने या मारे जाने की संभावना है.

पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नारायणपुर,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. इस घटना में कई नक्सलियों के भी घायल होने या मारे जाने की संभावना है.

राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि नारायणपुर जिले के कीलम बेचा गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. इसके बाद घटना स्थल पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

अवस्थी ने बताया कि सोमवार को नारायणपुर जिले और कोंडागांव जिले के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. अभियान के दौरान लगभग पांच अलग अलग जगहों पर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान पुलिस दल ने नक्सलियों का शिविर भी ध्वस्त कर दिया.

रात में जब पुलिस बल कीलम बेचा गांव के करीब जंगल में था तब नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना है.

मंगलवार की सुबह क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है. अवस्थी ने बताया कि इस अभियान के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया था.

Advertisement

जहां पुलिस का सामना नक्सलियों के बड़े समूह से हुआ है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस घटना में नक्सलियों को भी ज्यादा नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement