Advertisement

यूपीः आजमगढ़ जिला जेल से तीन कैदी फरार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बेहद चाक-चौबन्द निगरानी वाले इंतजामात से लैस मानी जाने वाली नवनिर्मित जिला जेल से तीन कैदी फरार हो गए. इस घटना से जेल प्रशासन के होश उड़ गए.

पुलिस अब फरार कैदियों की तलाश कर रही है पुलिस अब फरार कैदियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • आजमगढ़,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बेहद चाक-चौबन्द निगरानी इंतजामात से लैस मानी जाने वाली नवनिर्मित जिला जेल से तीन कैदी फरार हो गए. इस घटना से जेल प्रशासन के होश उड़ गए.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि डकैती के मामले में जिला कारागार में बंद कैदी जितेन्द्र, चन्द्रशेखर और उनका एक अन्य साथी बीती देर रात जेल से फरार हो गए. तीनों फरार कैदी गाजीपुर जिले के निवासी हैं.

Advertisement

कैदियों के फरार होने की खबर लगते ही जेल में हड़कंप मच गया. फौरन उनकी तलाश के लिये पुलिस की टीमें रवाना की गईं. अब पुलिस उनकी मौजूदगी की संभावना वाले स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है.

जेल के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात कैदियों की गिनती में तीन कैदी नहीं पाए जाने पर मामले की जानकारी हुई. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने अपने उच्च अधिकारियों और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी.

इसके बाद पुलिस ने पूरे जिले में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है.

गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले के इटौरा इलाके में स्थित नई जिला जेल में कैदियों को चार माह पहले पुरानी जेल से शिफ्ट किया गया था. इस जेल को आधुनिक निगरानी संसाधनों से लैस बताया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement