Advertisement

कुख्यात पटेल गैंग ने MP से 3 लोगों को अगवा कर UP में जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कर्वी थाना क्षेत्र स्थित कोलहुआ के जंगल में कुख्यात डकैत और 30 हजार रुपये के इनामी ललित पटेल के गैंग ने मध्य प्रदेश के तीन लोगों का अपहरण कर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला. इस गैंग को इन लोगों के विरोधी डाकू गोप्पा के मुखबिर होने का शक था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कर्वी थाना क्षेत्र स्थित कोलहुआ के जंगल में कुख्यात डकैत और 30 हजार रुपये के इनामी ललित पटेल के गैंग ने मध्य प्रदेश के तीन लोगों का अपहरण कर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला. इस गैंग को इन लोगों के विरोधी डाकू गोप्पा के मुखबिर होने का शक था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

 

मध्य प्रदेश के नयागांव थाना क्षेत्र निवासी राम नारायण यादव, दादू भाई और एक अन्य युवक का दो-तीन दिन पहले कुख्यात डकैत ललित पटेल ने अपहरण करवा लिया. उन्हें कर्वी थाना क्षेत्र स्थित कोलहुआ के जंगलों में रखा गया. बताया जा रहा है कि इसके बाद कुख्यात डकैतों ने उन तीनों की हत्या कर दी. उनके शवों को जला दिया.

 

मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी और एसपी प्रताप गोपेंद्र पुलिस बल के साथ कोल्हुआ के जंगलों में घुसे. वहां घने जंगलों के बीच पुलिस को तीन लोगों के जले हुए कंकाल मिले. शवों के पास से गोली भी मिली. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों को गोली मारी गई, फिर पेड़ से बांध कर जिंदा जला दिया गया.

 

पुलिस ने तीनों कंकालों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी का कहना है कि शवों की पहचान के लिए कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. बताते चलें कि डकैतों के कुख्यात इस इलाके में पहले भी ददुआ और ठोकिया जैसे डकैत हो चुके हैं, जिन्हें पुलिस ने मारकर शांति स्थापित की थी. लेकिन डकैत एक बार भी सिर उठाने लगे हैं.

Advertisement

 

मां-बेटा संदिग्ध हालात में जिंदा जले

उधर, कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता और उसके मासूम बेटे की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतक महिला के ससुराल वाले घर से भाग गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement