Advertisement

गाजियाबाद: बच्चा चोर के शक में तीन महिलाओं को पीटा, पुलिस पर भी पथराव 

बच्चा चोरी करने के शक में तीन महिलाओं को लोगों ने दबोच लिया. उनके साथ जमकर मारपीट की गई. मौके पर उन्हें बचाने पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया गया. ​बुमश्किल पुलिस ने महिलाओं को वहां से सुरक्षित निकाला. 

बच्चा चोर के शक में तीन महिलाओं को पीटा बच्चा चोर के शक में तीन महिलाओं को पीटा
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद ,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • सीओ लोनी की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
  • महिलाओं को सुरक्षित पहुंचाया थाने 
  • पुलिस जुटी महिलाओं से पूछताछ में

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लोनी इलाके में जमकर हंगामा हुआ, यहां पर बच्चों की चोरी के इल्जाम में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं को बंधक बना लिया. उसके बाद महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी गई.

बताया गया है कि महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए. मौका पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में पुलिस की दो से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. बुमश्किल पुलिस ने महिलाओं को वहां से सुरक्षित निकाला.

Advertisement

दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि तीन महिलाओं को गांव में बंधक बना लिया गया है. इस सूचना पर पुलिस की टीमें लोनी के अशोक विहार इलाके में पहुंच गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर तीनों बंधक महिलाओं को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी. धीरे-धीरे हालात बिगड़ने लगे. मौके पर पहुंचे लोनी के क्षेत्राधिकारी ने दूसरे थाना क्षेत्रों से भी पुलिस बल के लिए मांग की. थोड़ी देर में वहां कई थाना क्षेत्रों की पुलिस पहुंच गई और महिलाओं को भीड़ के चंगुल से छुड़ा लिया गया.

इससे आक्रोशित कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. हालांकि इसमें किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है, लेकिन क्षेत्राधिकारी लोनी और मसूरी की गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षति पहुंची है. पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर उनकी कौन सी गतिविधि से भीड़ को उनके बच्चा चोर होने का संदेह हुआ था.
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement