Advertisement

चंडीगढ़: जन्मदिन की मिठाई नहीं दी तो कर दी हत्या, बर्फ काटने वाले औजार से किए 40 वार

हत्या के आरोपी पहली बार तो संदीप को बुरी तरह से घायल करने के बाद ही लौट आए थे, लेकिन पुलिस के डर से वे एक बार फिर से लौटे और बर्फ काटने वाले औजार से संदीप पर 40 बार हमले किये.

पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी (फोटो-मंजीत सहगल) पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी (फोटो-मंजीत सहगल)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के धनास इलाके में कूरियर डिलीवरी ब्वॉय संदीप यादव की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 18 से 19 साल की उम्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सूरज (18), अखिलेश (19), राम आशीष उर्फ कालू (18) शामिल हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या से पहले आरोपियों और मृतक संदीप के छोटे भाई के बीच  4 अक्टूबर के दिन मिठाई को लेकर झगड़ा हुआ था.

Advertisement

दरअसल, 4 अक्टूबर को मृतक संदीप के छोटे भाई का जन्मदिन था. छोटा भाई मोहल्ले में अपने जन्मदिन की मिठाई बांट रहा था. इस दौरान हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी सूरज के छोटे भाई और उसके बीच मिठाई को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतक का भाई उसे मिठाई नहीं दे रहा था. दोनों के बीच में मारपीट हुई, लेकिन परिवार वालों ने बीच बचाव करके मामला सुलझा लिया.

इसके बाद तीनों आरोपियों- सूरज ,अखिलेश और राम आशीष ने मृतक संदीप की हत्या की साजिश रची. 12 अक्टूबर की रात तीनों आरोपियों ने बाहर जाकर शराब पी. वहां से घर लौटते वक्त उनको संदीप यादव मिल गया. वे उसे एक पार्क में लेकर गए जहां उसकी जमकर पिटाई की गई. मारपीट में संदीप बुरी तरह से घायल हो गया. लहूलुहान हालत में संदीप को पार्क में ही छोड़कर तीनों आरोपी भाग निकले.

Advertisement

इन तीनों को शक था कि अगर संदीप बच गया तो उनको जेल की हवा खानी पड़ेगी. आरोपी दोबारा घटनास्थल पहुंचे और बर्फ तोड़ने वाले औजार से संदीप पर 40 वार करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement