Advertisement

पश्चिम बंगाल: TMC नेता को बदमाशों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

टीएमसी ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. जगदाल शहर के टीएमसी अध्यक्ष जितेंद्र साव ने कहा कि बैरकपुर से बीजेपी एमपी अर्जुन सिंह जान गए हैं कि धर्मेंद्र सिंह के आने के बाद वे अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं

TMC नेता धर्मेंद्र सिंह पर फायरिंग (फाइल फोटो) TMC नेता धर्मेंद्र सिंह पर फायरिंग (फाइल फोटो)
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

  • बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
  • कोलकाता के अस्पताल में हैं भर्ती
  • TMC ने बीजेपी पर लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना में बाइक सवार दो बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र सिंह को गोली मारी दी. घायल नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक ये घटना काकीनाड़ा इलाके की है जहां बाइक पर सवार दो बदमाशों ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मारी और फरार हो गए.

पहले बीजेपी में थे

Advertisement

बता दें कि धर्मेंद्र सिंह पहले भारतीय जनता पार्टी में हुआ करते थे. हाल ही में वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. धर्मेंद्र सिंह अपने इलाके में सक्रिय रहा करते थे और पार्टी के काम में बढ़ चढ़कर शिरकत करते थे.

कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती

40 साल के धर्मेंद्र घटना के वक्त चुरीवाल टेक्नोपार्क के पास मौजूद थे. चश्मदीदों का कहना है कि गोली लगते ही धर्मेंद्र सिंह गिर गए इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पहले उन्हें भाटपारा जनरल अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- बंगाल BJP विधायक मौत केस: CID ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इलाके को सील किया

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं. जगदाल पुलिस मौका एक वारदात से सबूत इकट्ठा कर रही है. घायल धर्मेंद्र सिंह की गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

बीजेपी पर आरोप

टीएमसी ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. जगदाल शहर के टीएमसी अध्यक्ष जितेंद्र साव ने कहा कि बैरकपुर से बीजेपी एमपी अर्जुन सिंह जान गए हैं कि धर्मेंद्र सिंह के आने के बाद वे अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं, और वे विधानसभा चुनाव के पहले हमारे लोगों को मारने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाटपारा के लोग जानते हैं कि इस घटना के जिम्मेदार अर्जुन सिंह है.

पढ़ें- मोहम्मद उस्मान: जिसे पाक आर्मी चीफ बनने का था ऑफर, वो भारत के लिए हुआ शहीद

अर्जुन सिंह का जोरदार खंडन

अर्जुन सिंह ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि धर्मेंद्र सिंह कौन है और वो टीएमसी का सदस्य है या नहीं. ये उनका अंदरूनी मामला है और पैसे की बांट से जुड़ा है. इसके लिए बीजेपी किस तरह से जिम्मेदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement