Advertisement

पश्चिम बंगाल: बैरकपुर में TMC कार्यकर्ता पर फायरिंग, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर शहर में शनिवार की शाम को हुई फायरिंग और बम ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल है. मरने वाला शख्स टीएमसी कार्यकर्ता बताया जा रहा है, जिसके बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
ऋतिक
  • कोलकाता,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में शनिवार को फायरिंग और बम फेंकने की घटना में 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैरकपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार की शाम फायरिंग की घटना में दो शख्स घायल हो गए. इन्हें नैहाटी के जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार की सुबह जाकिर हुसैन ने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की देर शाम बैरकपुर में कम से कम तीन राउंड फायरिंग हुई थी. साथ ही ये भी आरोप लगाया गया कि स्थानीय लोगों पर तीन बम फेंके गए. जाकिर हुसैन नाम के युवक को गोली मारी गई थी. उसके भाई बिन मोहम्मद मंडल की दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई. युसुफ नाम के एक अन्य युवक के भी हाथ में चोटें आई हैं. हिंसा के बाद जाकिर और यूसुफ दोनों को अस्पताल ले जाया गया.  

हत्या पर शुरू हुई राजनीति 

बैरकपुर में हुई इस हत्या पर राजनीति शुरू हो गई है क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि जाकिर उनकी पार्टी का कार्यकर्ता है. पुलिस इस हत्या के पीछे हर संभव एंगल से जांच कर रही है. इस हत्या के पीछे कुछ संदिग्ध भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है.  

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री ने ममता सरकार पर निशाना साधा 

इस हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुभाष सरकार ने ट्वीट कर ममता सरकार पर पश्चिम बंगाल पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि नैहाटी के पास शिवदासपुर में गोलियां और बम. इससे पहले बैरकपुर कमिश्नरेट के कांकिनारा में नाबालिग की मौत हो चुकी है. क्या बैरकपुर कमिश्नरी सर्दियों में सो रही है. माननीय पुलिस जी सुनिए कि पश्चिम बंगाल के लोग क्या कह रहे हैं? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement