Advertisement

CRIMENEWSWarp@7PM: जुर्म की दुनिया की पांच बड़ी खबरें

जुर्म आज तक पर जानिए आज शाम सात बजे तक की टॉप 5 क्राइम न्यूज

अपराध जगत की टॉप 5 खबरें अपराध जगत की टॉप 5 खबरें
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

मौत के बाद भी राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना आनंदपाल सिंह

राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल की मौत के बाद भी वो एक बवाल बना हुआ है. बेगुनाहों, पुलिस और आम लोगों के कत्ल के आरोपी आनंदपाल की मौत के बाद पूरा राजस्थान सुलग उठा है. आनंदपाल की मौत राजस्थान में जातीय अस्मिता का सवाल बन गई है और आनंदपाल की मौत वर्तमान सरकार के लिए आफत बन गई है. आखिरकार पुलिस को जबरन आनंदपाल का अंतिम संस्कार कराना पड़ा. लेकिन हंगामा अभी थमा नहीं है.

Advertisement

फेसबुक पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक रेप!

दिल्ली में फेसबुक पर दोस्ती करना एक युवती को बहुत भारी पड़ गया. युवती के फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार डेढ़ साल तक बलात्कार किया. इस बीच युवती दो बार प्रेग्नेंट भी हुई लेकिन आरोपी ने दोनों बार उसका गर्भपात करा दिया. अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ये हैं 'लेडी सिंघम', पूर्व CM और वर्तमान केंद्रीय मंत्री को कर चुकी हैं अरेस्ट

IPS अधिकारी डी. रूपा खबरों में रहने से थोड़ा दूरी बनाए रखती हैं लेकिन उनका काम ही ऐसा है कि हमेशा उन्हें सुर्खियों में बनाए रखता है. इस बार उन्होंने अपने सीनियर, यानी DGP के. सत्यनारायण राव पर ये आरोप लगाया कि वो उनके काम में बाधा डाल रहे हैं. दरअसल उन्होंने खुलासा किया कि वो बीती 10 जुलाई को उस जेल में गई थीं जहां शशिकला को रखा गया है. शशिकला के बैरक को देख वह हैरान रह गईं. शशिकला को बैरक से अटैच एक किचन दिया गया है, जिसमें उन्हें खास खाना दिया जाता है.

Advertisement

क्या अब ये लेडी डॉन संभालेगी 'गैंग्स ऑफ शेखावटी' की कमान?

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की मौत के बाद क्या अब गैंग की कमान नंबर दो कही जाने वाली लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग को मिलेगी 'गैंग्स ऑफ शेखावटी' की कमान? अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग, राजस्थान की धरती पर पनप रहे जुर्म की दुनिया में ये नाम बेहद मशहूर है. कोई इसे गैंगस्टर तो कोई लेडी डॉन के रूप में जानता है. अनुराधा को किडनैपिंग एक्सपर्ट माना जाता है. अनुराधा मूल रूप से सीकर स्थित रानी सती रोड की रहने वाली है. अनुराधा ने अजमेर के सोफिया स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की.

दिल्लीः फुटपाथ पर सो रही बच्ची को अगवा कर किया बलात्कार

दिल्ली में फुटपाथ पर अपने परिवार के साथ सो रही एक बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. एक कार सवार युवक उसे अगवा कर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement