Advertisement

केरल: खाना खाकर टेंट में लौट रही टूरिस्ट पर जंगली हाथी ने किया हमला, मौत

मृतका की पहचान 26 वर्षीय शहाना के तौर पर हुई है. वह कन्नूर की निवासी थी. बताया जा रहा है कि वह यहां अपने संबंधियों के साथ टेंट कैंप के लिए आई थी.

घटना केरल के वायनाड रिजॉर्ट की है.(फोटो-आजतक) घटना केरल के वायनाड रिजॉर्ट की है.(फोटो-आजतक)
प्रमोद माधव
  • केरल ,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • मृतका की पहचान 26 वर्षीय शहाना के तौर पर हुई है
  • रिजॉर्ट से खाना खाकर टेंट की तरफ जा रही थी शहाना
  • जिला प्रशासन ने दिए मामले की जांच के आदेश

केरल के वायनाड में शनिवार की रात जंगली हाथी ने एक टूरिस्ट की जान ले ली. यह चौंकाने वाली घटना वायनाड रिजॉर्ट की है. मृतका की पहचान 26 वर्षीय शहाना के तौर पर हुई है. वह कन्नूर की निवासी थी. बताया जा रहा है कि वह यहां अपने संबंधियों के साथ टेंट कैंप के लिए आई थी.

शनिवार (23 जनवरी,2021) को वह रिजॉर्ट से डिनर करके टेंट की तरफ लौट रही थी. इस दौरान जंगली हाथी ने उनकी जान ले ली. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

उधर बीते शुक्रवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के मसीनागुड़ी इलाके में एक जंगली हाथी पर अज्ञात शख्स ने जलता हुआ टायर फेंक दिया था, जिसके चलते हाथी की मौत हो गई थी. इस घटना के संबंध में वन अधिकारियों की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया था. इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार भी किया गया.

वीडियो में नजर आ रहा था कि एक इमारत से अज्ञात शख्स ने जलती हुई चीज जंगली हाथी पर फेंकी जिससे हाथी के कान में चोट आई. बाद में यह हाथी एक बांध के पास लेटा पाया गया था. हाथी का इलाज कर डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement