Advertisement

बुजुर्ग पर बरपा ट्रैफिक पुलिस का कहर, गिराकर मारे थप्पड़

राधेश्याम सोमानी ने ट्रैफिक पुलिस वालों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों को बिना कार्रवाई जाने दिया जा रहा है और कुछ को परेशान किया जा रहा है. सोमानी के बोलने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर ओझा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने पहले सोमानी को धक्का देकर गिराया और फिर उनपर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

शिकायत करने पर बुजुर्ग को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई शिकायत करने पर बुजुर्ग को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई
हेमेंद्र शर्मा
  • इंदौर,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है. वाहनों की चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को ना सिर्फ गालियां दी बल्कि उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उनपर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में जब ये सब हो रहा था तो एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस वालों को ऐसा करने से रोका. जब इस शख्स ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर ओझा ने उसका मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया. जिस बुजुर्ग शख्स राधेश्याम सोमानी को पीटा गया, उसके दोपहिया वाहन की चाबी निकालकर ट्रैफिक पुलिस वालों ने अपने पास रख ली.

Advertisement

राधेश्याम सोमानी ने ट्रैफिक पुलिस वालों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों को बिना कार्रवाई जाने दिया जा रहा है और कुछ को परेशान किया जा रहा है. सोमानी के बोलने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर ओझा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने पहले सोमानी को धक्का देकर गिराया और फिर उनपर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

ओझा ने बुजुर्ग को गालियां भी दी. बुजुर्ग की उम्र का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया. राधेश्याम के मुताबिक, जब वो इस घटना की शिकायत करने राजेंद्र नगर थाने पहुंचे तो रिपोर्ट तो दर्ज करना दूर उलटे उन्हें किसी और मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई.

घटना की जानकारी मिलने पर इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल जांच कर 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सूत्रों की मानें तो संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से फटकार पड़ी है. बताते चलें कि किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट करना दंडात्मक कार्रवाई के तहत आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement