Advertisement

फरीदाबादः ट्रांसपोर्टर को लूटने के बाद की हत्या, 4 में से 3 आरोपी नाबालिग

हरियाणा के फरीदाबाद में एक ट्रांसपोर्टर को अगवा कर गाड़ी लूटने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लाश को नहर में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज कुछ घंटों के भीतर ही बदमाशों को धर दबोचा.

नहर से लाश निकालते पुलिसकर्मी नहर से लाश निकालते पुलिसकर्मी
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में एक ट्रांसपोर्टर को अगवा कर गाड़ी लूटने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लाश को नहर में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज कुछ घंटों के भीतर ही बदमाशों को धर दबोचा.

घटना फरीदाबाद के सेक्टर-14 इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर-29 निवासी जयवीर ट्रांसपोर्ट का काम करते थे. शनिवार को जयवीर बाईपास के नजदीक एक कंपनी के सामने अपनी गाड़ी में बैठकर किसी का इंतजार कर रहे थे. तभी वहां एक ऑटो से आए चार युवकों ने उन्हें गनप्वॉइंट पर बंधक बना लिया.

Advertisement

बदमाशों ने जयवीर के पास मौजूद सारा सामान लूटने के बाद उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद बदमाश शव को चंदावली गांव के पास नहर में फेंक कार लूटकर वहां से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, वहां मौजूद एक ट्रक ड्राईवर इस घटना का चश्मदीद है. उसने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई. पलवल के बहीन गांव के पास पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया. डीसीपी (सेंट्रल जोन) विरेन्द्र विज ने इस बारे में बताया कि चारों आरोपी बल्लभगढ़ के जाजरू गांव के रहने वाले हैं. वहीं वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी नाबालिग हैं.

चौथा बालिग आरोपी यशवीर पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है. डीसीपी विज ने आगे बताया, आरोपी जिस ऑटो से घटनास्थल पर पहुंचे थे, वह ऑटो उन्होंने शुक्रवार रात सेक्टर-55 इलाके से लूटा था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण और लूटपाट जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement