Advertisement

बंगाल: तृणमूल नेता की बेरहमी से हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव

तृणमूल कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सुधीर दास (68) शनिवार दोपहर से लापता था. रविवार सुबह उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में एक फैक्ट्री परिसर में उसका शव मिला है.

तृणमूल कांग्रेस के नेता की बेरहमी से हत्या तृणमूल कांग्रेस के नेता की बेरहमी से हत्या
मुकेश कुमार
  • कोलकाता,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनका शव एक फैक्ट्री के अंदर सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की टीम फैक्ट्री में मृतक के सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सुधीर दास (68) शनिवार दोपहर से लापता था. रविवार सुबह उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में एक फैक्ट्री परिसर में उसका शव मिला. वह यहां चौकीदारी का काम करता था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसके सिर पर गंभीर चोट का निशान था.

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद अबतक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने कहा कि सुधीर दास की हत्या राजनीतिक कारणों से भी हो सकती है. उसकी पत्नी ने कहा, 'वे मुझसे कभी भी राजनीति की बातें नहीं करते थे, लेकिन इनदिनों वे तनावग्रस्त थे.'

पत्नी ने बताया कि गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण कई लोग सुधीर दास को पसंद नहीं करते थे. राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ते हुए कई स्थानों पर तृणमूल कार्यकर्ताओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि ऐसे मामलों से प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी की अंदरूनी कलह उजागर हो रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप जानबूझकर दूसरी पार्टियों पर लगाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement