Advertisement

ट्रिपल मर्डर केस: गीता ने कहा- रेप करते थे ससुर-जेठ, इसलिए मार डाला

राजस्थान के ट्रिपल मर्डर केस में गिरफ्तार हुई गीता ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने बताया कि सास-ससुर और जेठ की हत्या अपनी बेटी की जान बचाने के लिए की थी. गीता के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी. यहां तक की जेठ ने उसके साथ रेप भी किया था. गीता इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी शिकायत कर चुकी है.

ट्रिपल मर्डर केस में गिरफ्तार गीता ने किए सनसनीखेज खुलासे ट्रिपल मर्डर केस में गिरफ्तार गीता ने किए सनसनीखेज खुलासे
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

राजस्थान के ट्रिपल मर्डर केस में गिरफ्तार हुई गीता ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने बताया कि सास-ससुर और जेठ की हत्या अपनी बेटी की जान बचाने के लिए की थी. गीता के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी. यहां तक की जेठ ने उसके साथ रेप भी किया था. गीता इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी शिकायत कर चुकी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अलवर और हरियाणा से मिली तीन लाशों की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए गीता को गिरफ्तार किया था. गीता पर सास-ससुर और जेठ की हत्या का आरोप था. अब पुलिस पूछताछ में गीता ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसकी माने तो उसने तीनों हत्याएं अपनी बेटी और खुद की जान बचाने के लिए की थी.

गीता के सास-ससुर और जेठ पंकज ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी थी. इन लोगों ने ही उसके पति विनय की हत्या कर उसे खुदकुशी का रूप दिया था. तंत्र-मंत्र में यकीन रखने वाले इस परिवार ने बेटी होने के शक में दो बार उसका गर्भपात करवाया था. गीता के ससुर और जेठ उसका रेप किया करते थे. इसके बावजूद वह उनके जुल्म सह रही थी.

बीते दिनों गीता को बेटी सहित घर से बाहर निकाल दिया गया. कोर्ट के आदेश से वह वापस घर में घुस पाई. गीता ने अपनी पति के मौत की जांच करने के लिए पुलिस से लेकर पीएमओ तक शिकायत की थी. पीएमओ से जांच भी आई, लेकिन पुलिस ने गीता के बयान तक लेना सही नहीं समझा. तंग आकर गीता ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

Advertisement

बताते चले कि राजस्थान पुलिस को अलवर से जली हुई दो लाशें मिली थी. पहले मामला ऑनर किलिंग का समझा गया. बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह मामला तीन हत्याओं से जुड़ा हुआ है. एक शव हरियाणा से बरामद किया गया. इस मामले में गीता को गिरफ्तार किया गया था. उसने दो लोगों के साथ सास-ससुर और जेठ की हत्या की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement