Advertisement

तीन तलाक का दंशः रेहाना पर एसिड अटैक तो सोनी हो चुकी है पागल

देश में तीन तलाक के मुद्दे पर बहस जारी है. मसले का हल अभी कोसों दूर खड़ा नजर आ रहा है. मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक की इस रूढ़िवादी परंपरा से हर हाल में निजात पाना चाहती हैं, लेकिन समाज के ठेकेदार उनकी बेड़ियों को खोलने के लिए हरगिज तैयार नहीं है. पीलीभीत की रेहाना को उसके पति ने विदेश से फोन पर तलाक दे दिया तो वहीं नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली सोनी पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है.

तीन तलाक से निजात पाना चाहती हैं मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से निजात पाना चाहती हैं मुस्लिम महिलाएं
राहुल सिंह
  • पीलीभीत/नैनीताल,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

देश में तीन तलाक के मुद्दे पर बहस जारी है. मसले का हल अभी कोसों दूर खड़ा नजर आ रहा है. मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक की इस रूढ़िवादी परंपरा से हर हाल में निजात पाना चाहती हैं, लेकिन समाज के ठेकेदार उनकी बेड़ियों को खोलने के लिए हरगिज तैयार नहीं है. पीलीभीत की रेहाना को उसके पति ने विदेश से फोन पर तलाक दे दिया तो वहीं नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली सोनी पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है.

Advertisement

तीन तलाक का दंश मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. जिंदगी भर का साथ तीन बार तलाक, तलाक और तलाक बोलने से चुटकियों में दम तोड़ रहा है. पीलीभीत की रहने वाली रेहाना का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल रेहाना पर एसिड से हमला हुआ है.

पति ने विदेश से फोन पर दिया तलाक
रेहाना के पति ने न्यूजीलैंड से फोन पर उसे तलाक दे दिया तो उसके ससुरालियों ने उसे घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर डाली. रेहाना जब घर से निकलने को तैयार नहीं हुई तो उसके साथ मारपीट की गई और एक दिन उस पर एसिड फेंक दिया गया. इस हैवानियत की वजह साफ है, तलाक.

फोन पर दिए तलाक को नहीं मानती
रेहाना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ससुराल पक्ष के सभी लोग अभी फरार हैं. रेहाना कहती हैं कि वह फोन पर तलाक दिए जाने को नहीं मानती हैं. पति फोन पर तीन बार तलाक बोल दे या फिर प्रत्यक्ष रुप से सामने, जाहिर है मुस्लिम महिलाएं इसी दंश से तो निजात पाना चाहती हैं. फिलहाल रेहाना ने अपने गुनाहगारों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.

Advertisement

पति ने सोनी को बता दिया पागल
वहीं नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली सोनी की जिंदगी पल भर में बिखर गई. सोनी भी रेहाना की तरह तीन तलाक की शिकार है. सोनी को उसके पति ने पहले तो पागल करार दे दिया और फिर अपने पिता के कहने पर तलाक, तलाक और तलाक बोलकर उसे एक झटके में अपनी जिंदगी से ऐसे अलग कर दिया, मानो जैसे वह कभी उसकी जिंदगी का हिस्सा थी ही नहीं.

दिमागी संतुलन खो बैठी है सोनी
सोनी इस गहरे सदमे से इतनी बुरी तरह टूट चुकी है कि लगभग अपना दिमागी संतुलन खो बैठी है. सोनी की मां का आरोप है कि उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. सोनी की मां ने अब वरिष्ठ पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को इंसाफ दिलाया जाए.

हर रोज सामने आ रहे हैं तीन तलाक के केस
गौरतलब है कि एक ओर जहां तीन तलाक के मुद्दे पर पूरे भारत में बहस छिड़ी हुई है, सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई चल रही है. इसके बावजूद तीन तलाक जैसे गंभीर मामले लगभग हर रोज सामने आ रहे हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बैठक में फैसला किया था कि अगर कोई शख्स अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

Advertisement

सती प्रथा की तरह खत्म हो तीन तलाक
यूपी के अमरोहा में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मौलाना यासूब अब्बास ने तीन तलाक को खत्म करने का समर्थन किया. उन्होंने तीन तलाक को सती प्रथा से जोड़ते हुए उस कुप्रथा की तरह ही तीन तलाक को भी खत्म करने की वकालत की. मौलाना ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर इस मसले का हल न निकालने का भी आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement