Advertisement

20 साल की लड़की की मिली लाश, टैटू से हो सकती है शिनाख्त

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी के डासना इलाके में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.

नाले से बरामद हुई लाश नाले से बरामद हुई लाश
राहुल झारिया/तनसीम हैदर
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी मच गई. आशंका है कि लड़की की उम्र 20 साल के करीब है और उसकी हत्या गला दबाकर की गई. रविवार सुबह लोगों ने इस शव को देखा और पुलिस को सूचना दी.

गाजियाबाद के थाना मसूरी के डासना मन्दिर के पास एक नाले से मिली लड़की के शव की पहचान अभी नही हो सकी है. लड़की लोवर और टी-शर्ट पहनी हुई थी. लड़की के हाथ पर एक टैटू गुदा हुआ है.

Advertisement

शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस लड़की के शव के फोटो के जरिए आसपास के इलाकों में पहचान की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंका गया.

जिस नाले से लाश मिली है, उससे कुछ ही दूरी पर आबादी वाला इलाका और देवी मंदिर है. जहां दिन के समय काफी आवाजाही रहती है. इसलिए आशंका है कि देर रात शव को यहां फेंका गया.

आशंका यह भी है कि लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या की गई है, लेकिन रेप समेत कई अहम बातों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस लड़की के हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement