Advertisement

गुजरातः करोड़पति कारोबारी हितेश की आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़

गुजरात के करोड़पति व्यापारी हितेश रबारी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में शक के घेरे में आई हितेश की गर्लफ्रेंड ज्योति ने नवसारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर सबको चौंका दिया है. जिसके बाद इस आत्महत्या के मामले में कई नए सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस ने कारोबारी की महिला मित्र से पूछताछ भी की थी पुलिस ने कारोबारी की महिला मित्र से पूछताछ भी की थी
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

गुजरात के करोड़पति व्यापारी हितेश रबारी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में शक के घेरे में आई हितेश की गर्लफ्रेंड ज्योति ने नवसारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर सबको चौंका दिया है. जिसके बाद इस आत्महत्या के मामले में कई नए सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल, पुलिस ने कारोबारी हितेश की आत्महत्या के बाद उसकी गर्लफ्रेंड ज्योति पर शक जताया था. पुलिस ने ज्योति से पूछताछ भी की थी. पुलिस के मुताबिक घटना के दिन ज्योति 2 से 3 घंटे तक हितेश के साथ थी. उसके जाने के बाद हितेश ने देर रात ज्योति को 27 बार फोन किया था, लेकिन ज्योति ने फोन का जवाब नहीं दिया था.

Advertisement

इस घटना के तीन दिन बाद तक ज्योति का मोबाइल फोन ऑन था, लेकिन हितेश के भाई के बयान में ज्योति का नाम आने पर वह फरार हो गई थी. मृतक के भाई ने ज्योति पर हितेश को मानसिक रूप से टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. कई दिनों बाद ज्योति वापस आई और आते ही कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर सबको हैरान कर दिया. गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस ने अभी तक ज्योति के नाम कोई केस दर्ज नहीं किया है.

बताते चलें कि हितेश रबरी गुजरात में घोड़ों का बड़ा व्यापारी था. उसकी फिल्म जगत में भी कई लोगों से जान पहचान थी. बीती 22 जून को हितेश ने अपने फार्म हाउस पर रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पहले तो आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया था, लेकिन बाद में पुलिस ने हितेश की गर्लफ्रेंड ज्योति पर शक जाहिर करते हुए उससे पूछताछ की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement