Advertisement

बिजनेसमैन से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी के विवेक विहार में एक व्यवसायी से उसके बेटे की हत्या कर देने की धमकी देकर 25 लाख रुपये ऐंठने का प्रयास करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. दोनों आरोपियों की पहचान संजीव दुग्गल (51) और शमरुल हक (65) के रूप में की गई है.

दिल्ली के विवेक विहार की वारदात दिल्ली के विवेक विहार की वारदात
मुकेश कुमार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार में एक व्यवसायी से उसके बेटे की हत्या कर देने की धमकी देकर 25 लाख रुपये ऐंठने का प्रयास करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. दोनों आरोपियों की पहचान संजीव दुग्गल (51) और शमरुल हक (65) के रूप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक, दुग्गल निहाल विहार इलाके का रहने वाला है. उसका कीट नियंत्रण (पेस्ट कंट्रोल) का व्यवसाय है. शमरुल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी है. वह विवेक विहार में रिक्शा चलाता है. दोनों व्यवसायी ललित ग्रोवर से जबरन वसूली की रकम लेने शुक्रवार की रात शिवम एन्क्लेव पहुंचे.

विवेक विहार इलाके में ही शिवम एन्क्लेव है. पुलिस उसी समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा कि दुग्गल और हक ने दिल्ली के व्यवयायी ललित ग्रोवर से 25 लाख रुपये की मांग की थी और नहीं देने पर बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी थी.

दुग्गल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ग्रोवर ने अपने घर में पेस्ट कंट्रोल के लिए वर्ष 2014 में संपर्क किया था. जब उसे यह पता चला कि ग्रोवर आर्थिक रूप से बहुत संपन्न है तो उसने हक के साथ मिलकर उससे 25 लाख रुपये ऐंठने के लिए साजिश रची. इसके बाद दोनों ने ग्रोवर को धमकी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement