Advertisement

नशे में धुत यात्री ने फ्लाइट में दो एयर होस्टेस से की छेड़छाड़

महाराष्ट्र के नागपुर में जेट एयरवेज की फ्लाइट में दो एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का आरोपी पेशे से एक हार्डवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है. घटना के वक्त इंजीनियर शराब के नशे में धुत था.

फ्लाइट में एयर होस्टेस से की छेड़छाड़ फ्लाइट में एयर होस्टेस से की छेड़छाड़
राहुल सिंह
  • नागपुर,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में जेट एयरवेज की फ्लाइट में दो एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का आरोपी पेशे से एक हार्डवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है. घटना के वक्त इंजीनियर शराब के नशे में धुत था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 23 साल के आरोपी हार्डवेयर इंजीनियर का नाम आकाश गुप्ता है. मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने आकाश मुंबई से नागपुर जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, आकाश ने सफर के दौरान फ्लाइट में खाना परोस रही दो एयर होस्टेस का जबरन हाथ पकड़ लिया था.

Advertisement

फ्लाइट के क्रू ने आकाश को ऐसा न करने की हिदायत दी. जिसके बाद आकाश क्रू मेंबर्स से ही उलझने लगा. पीड़ित एयर होस्टेस ने फ्लाइट के कैप्टन गोपाल सिंह और मोहन सिंह से शिकायत की. कैप्टन गोपाल सिंह और मोहन सिंह ने सीआईएसएफ को घटना की जानकारी दी और आरोपी को उन्हें सौंप दिया.

सीआईएसएफ ने सोनेगांव पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा-354 के तहत मामला दर्ज कर लिया. कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी से रविवार को पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताते चलें कि आकाश छुट्टियां बिताने गोवा गया हुआ था और वापसी में लौटते समय उसने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement