Advertisement

फेसबुक फ्रेंड से मिलने गये युवकों की जमकर हुई पिटाई, पुलिस ने हवालात में डाला

दिल्ली के एक युवक को अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलना मंहगा पड़ गया. रायपुर में युवती से मिलने पहुंचे युवक और उसके भाई को लड़की के परिजनों ने जमकर पीटा.

पुलिस ने भी लड़कों की एक नहीं सुनी बल्कि उन्हे ही हवालात में डाल दिया पुलिस ने भी लड़कों की एक नहीं सुनी बल्कि उन्हे ही हवालात में डाल दिया
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

एक युवक को अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलना बहुत मंहगा पड़ गया. छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर में युवती से मिलने पहुंचे युवक और उसके भाई को लड़की के परिजनों ने जमकर पीटा. और बाद में उन्हे हवालात में भी रहना पड़ा.

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती होना आज कल आम बात है. इसी तरह से दिल्ली के रहने वाले एक युवक की फेसबुक पर रायुपर निवासी एक लड़की से दोस्ती हो गई. पहले मामला केवल फेसबुक था लेकिन बाद में दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर ले लिए. अब दोनों के बीच वॉट्स एप के अलावा फोन पर भी बातें होने लगी.

Advertisement

ये सिलसिला कुछ महिनों से ऐसे ही चल रहा था. एक दिन अचानक युवती ने लड़के से मिलने की ख्वाहिश जताई. वह लड़के को रायपुर आने के लिए कह रही थी. इसी के चलते दिल्ली का युवक अपने भाई को साथ लेकर रायपुर पहुंच गया.

रायपुर में युवक की मुलाकात अपनी फेसबुक फ्रेंड से हो गई. दोनों वहां बाजार में घूम रहे थे, तभी लड़की के किसी घरवाले ने दोनों को साथ देख लिया. लड़की के घरवाले वहीं पहुंच गए और दोनों लड़कों को पकड़ कर साथ ले गए. उन्होंने दोनों लड़कों को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की.

बाद में जब युवकों ने इस बात की शिकायत पुलिस से करना चाही तो पुलिस ने उल्टा उन पर ही कार्रवाई कर डाली. और दोनों का चालान कर उन्हे हवालात में डाल दिया. बाद में मुश्किल से दोनों की थाने से जमानत हो पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement