Advertisement

RSS स्वयंसेवक की हत्या के आरोप में माकपा के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार

केरल के पयानूर शहर में 12 मई को आरएसएस स्वयंसेवक की हत्या के सिलसिले में भूमिका के चलते माकपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उधर, केंद्र ने कहा है कि वह राजनीतिक रूप से अशांत उत्तरी केरल के कन्नूर जिला पर नजर रखे हुए है. इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपना कड़ा रूख दिखाया है.

केरल के पयानूर शहर में हुई वारदात केरल के पयानूर शहर में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • तिरूवनंतपुरम,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

केरल के पयानूर शहर में 12 मई को आरएसएस स्वयंसेवक की हत्या के सिलसिले में भूमिका के चलते माकपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उधर, केंद्र ने कहा है कि वह राजनीतिक रूप से अशांत उत्तरी केरल के कन्नूर जिला पर नजर रखे हुए है. इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपना कड़ा रूख दिखाया है.

Advertisement

कन्नूर पुलिस अधीक्षक शिव विक्रम ने बताया कि माकपा के दो कार्यकर्ताओं रिनेश और के पी ज्योतिष को कन्नूर से गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात में कितने लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को फरार होने में मददगार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

इस बीच राज्य सरकार पर हिंसा और हत्याओं के खिलाफ लड़ाई के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार को ऐसी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. माकपा कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी आरएसएस स्वयंसेवक बीजू पर 12 मई को हमला हुआ था.

केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि केरल में पिछले कुछ महीने में भाजपा के 14 समर्थकों की हत्या बहुत ही तकलीफदेह है. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन कानून व्यवस्था बनाये रखने में नाकाम रहे हैं. मारे गए आरएसएस कार्यकर्ता के परिवार से मिलने इस हफ्ते केरल जा रहे रूड़ी ने कहा कि यह मामला स्पष्ट रूप से संस्थागत लापरवाही का है.

Advertisement

कन्नूर के पयानूर में माकपा कार्यकर्ताओं ने संघ कार्यकर्ता सी बीजू की हत्या कर दी थी. कन्नूर में पिछले एक साल में माकपा और संघ कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के कई मामले सामने आये हैं. रूड़ी ने कहा कि सी बीजू को करीब दो सप्ताह पहले तक पुलिस संरक्षण प्राप्त था और फिर अचानक से उसे वापस ले लिया गया, जिसकी वजह हमें नहीं पता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement