Advertisement

व्यापारी से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार

शराब के नशे में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को नोएडा की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन को भी बरामद कर लिया है. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. उनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

दिल्ली से सटे नोएडा की घटना दिल्ली से सटे नोएडा की घटना
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • नोएडा,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

शराब के नशे में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को नोएडा की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन को भी बरामद कर लिया है. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. उनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के एक व्यपारी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके फोन पर किसी ने 10 लाख रुपये की रंगदारी के लिए फोन किया है. उसके परिवार और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस पर पुलिस ने आरोपियों का फोन सर्विलांस पर लगाकर ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बताते चलें कि अक्टूबर में एक सात साल के मासूम का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया था. आरोपियों ने फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी थी. दोनों आरोपी बच्चे के पड़ोस में ही रहते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement