Advertisement

यूपीः मुजफ्फरनगर में दो लाश मिलने से फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों लाशें अलग अलग जगहों से बरामद की गई हैं. जिनमें से एक लाश पेड़ से लटकी मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों लाशें अलग अलग जगहों से बरामद की गई हैं. जिनमें से एक लाश पेड़ से लटकी मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मुजफ्फरनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां सोता गांव में करीब 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव एक पेड़ से लटका हुआ था. ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देखकर पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को शक है कि पहले उस व्यक्ति की हत्या की गई और फिर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया ताकि मामला खुदकुशी का लगे. पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि मृतक व्यक्ति इस गांव का रहने वाला भी नहीं है.

इसी प्रकार से दूसरी घटना मुजफ्फरनगर जिले के ककरोली थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस को खबर मिली कि धनसारी गांव में गंगा नहर के पास सड़क पर 35 वर्षीय कामिल नामक व्यक्ति की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.

शव की छानबीन करने के बाद पुलिस को शक है कि कामिल की हत्या की गई है. फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस ने उसके परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंचनामे की कार्रवाई के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की तहकीकात की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement