Advertisement

यूपीः प्लास्टिक के बैग में मिले दो शव

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो व्यक्तियों के शव प्लास्टिक के बैग से बरामद किए गए हैं. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो व्यक्तियों के शव प्लास्टिक के बैग से बरामद किए गए हैं. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला मुजफ्फरनगर जिले के झिनझाना कस्बे का है. जहां पुलिस को खबर मिली की एक सुनसान इलाके में दो संदिग्ध प्लास्टिक के बैग पड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची.

Advertisement

इस दौरान इलाके के लोग वहां काफी संख्या में जमा हो गए थे. पुलिस ने जब बैग खोले तो उनमें दो लोगों की लाश थी. पुलिस ने दोनों शव बैग से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

एसएचओ कुलदीप कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि इन दोनों लोगों का कत्ल किया गया है. हत्या की बाद इनकी लाशों को बैग में डालकर यहां फेंक दिया गया है. अभी तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सबसे पहले पुलिस दोनों की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement