कोलकाताः बच्चों की तस्करी के मामले में और दो डॉक्टर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बच्चों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा होने के बाद सीआईडी ने दो और डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों डॉक्टर भी इस रैकेट में सक्रिय थे.

Advertisement
सीआईडी पकड़े गए डॉक्टरों से लगातार पूछताछ कर रही है सीआईडी पकड़े गए डॉक्टरों से लगातार पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

पश्चिम बंगाल में बच्चों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा होने के बाद सीआईडी ने दो और डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों डॉक्टर भी इस रैकेट में सक्रिय थे.

एक वरिष्ठ सीआईडी अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम ने रैकेट में शामिल होने के आरोप में डॉक्टर दिलीप घोष और नित्यानंद बिस्वास को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों ही पहले सरकारी आर.जी. कार चिकित्सकीय कॉलेज एवं अस्पताल में काम कर चुके हैं.

Advertisement

आरोपी डॉक्टर दिलीप घोष इस समय शहर की कॉलेज स्ट्रीट पर स्थित श्री कृष्णा नर्सिंग होम से जुड़ा हुआ है. सीआईडी के मुताबिक डॉक्टर घोष और डॉक्टर बिस्वास ने बच्चों की तस्करी के रैकेट में अहम भूमिका निभाई. सीआईडी का कहना है कि ये दोनों लंबे समय से इस काम में शामिल रहे हैं.

शहर के साल्ट लेक में रहने वाले डॉक्टर घोष से सीआईडी ने मंगलवार को भिवानी भवन स्थित मुख्यालय में एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि डॉक्टर संतोष कुमार सामंता को जानता था. सामंता भी इसी नर्सिंग होम से जुड़ा था. उसे भी रैकेट में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया गया है.

सीआईडी ने बताया कि यह डॉक्टर भाजपा का सक्रिय सदस्य था. मगलवार को उसे पूछताछ के दौरान उसका पासपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा गया था. एक अधिकारी ने बताया कि बेहाला के पर्णाश्री इलाके में रहने वाले डॉक्टर बिस्वास को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि सीआईडी ने उत्तर 24 परगना के बादुरिया में इस रैकेट का पर्दाफाश किया था. इसके बाद पिछले 10 दिन में कुल मिलाकर 20 लोगों को अभी तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement