Advertisement

बिहारः फायरिंग में मुखिया सहित दो लोगों की मौत

बिहार के नालंदा जिले में एक पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र प्रसाद और उनके चचेरे भाई अशोक कुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नालंदा,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

बिहार के नालंदा जिले में एक पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र प्रसाद और उनके चचेरे भाई अशोक कुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है.

यह वारदात नालंदा के नूरसराय प्रखंड के रेलवे क्रासिंग के पास हुई. जहां मीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र और उनके भाई अशोक को मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात के वक्त वे बोलेरो कार में सवार थे.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि घटना का एक मात्र चश्मदीद मुखिया की बोलेरो कार का चालक है. उससे पूछताछ के बाद हत्या में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी.

एसपी ने घटना का कारण प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश बताया. घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक मुखिया अपने बोलेरो कार से नूरसराय बाजार से अपने घर मीरपुर लौट रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने गाडी को जबरन रुकवा कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से शिवेन्द्र और अशोक की मौत हो गई.

डबल मर्डर की इस वारदात के बाद बडी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और बिहारशरीफ-चंडी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने बामुश्किल लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement