Advertisement

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए 'इनाम गैंग' के सदस्य

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक गिरोह के दो ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लाल बत्ती पर खड़ी गाड़ियों के चालकों का ध्यान बंटाकर डैशबोर्ड पर रखा कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे. गिरफ्त में आए आरोपी मेरठ के कुख्यात 'इनाम गैंग' के सदस्य है.

लाल बत्ती पर खड़ी गाड़ियां होती थी निशाने पर लाल बत्ती पर खड़ी गाड़ियां होती थी निशाने पर
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक गिरोह के दो ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लाल बत्ती पर खड़ी गाड़ियों के चालकों का ध्यान बंटाकर डैशबोर्ड पर रखा कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे. गिरफ्त में आए आरोपी मेरठ के कुख्यात 'इनाम गैंग' के सदस्य है.

आरोपियों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी मोहम्मद राजा और मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. आरोपियों को हरिनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लोग मेरठ से दिल्ली वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ आते थे.

Advertisement

आमतौर पर यह कार में सवार होकर चलते थे. रास्ते में यदि इन्हें कोई ऐसी कार नजर आती थी जिसमें चालक अकेला होता था और कार के डैशबोर्ड पर कीमती सामान या मोबाइल रखा हो, तो यह लोग उस कार का पीछा शुरु कर देते थे. रास्ते में जब कार किसी लाल बत्ती पर रुकती थी तो कार से एक बदमाश निकलता और कार के शीशे पर नॉक करता था.

आरोपी ऐसे हाव-भाव बनाते थे कि मानो कार चालक की लापरवाही से उससे कोई गलती हो गई हो. कार चालक जैसे ही गाड़ी से बाहर निकलता, वैसे ही यह लोग वारदात को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो जाते थे. पुलिस के अनुसार गिरोह पिछले 3-4 साल से दिल्ली में सक्रिय है. अभी तक यह गिरोह तकरीबन 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement