Advertisement

दिल्ली: सेब चोरी का इल्जाम, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

आजादपुर मंडी में तैनात सुरक्षा गार्डों ने तड़के संजय और मुकेश नाम के दो लड़कों को उस वक्त पकड़ लिया, जब वे मंडी में काम से लौट रहे थे. पहले उनसे पूछताछ की गई. विवाद बढ़ने पर डंडों और रॉड से इस कदर पीटा कि एक की जान चली गई. दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

दिल्ली में दिखा कातिल भीड़ का खौफनाक चेहरा दिल्ली में दिखा कातिल भीड़ का खौफनाक चेहरा
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

दिल्ली में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी आजादपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सेब की पेटी चोरी करने के आरोप में दो युवकों को 20 लोगों ने इतना मारा कि एक की मौत हो गई, दूसरा अस्पताल में भर्ती है.

जानकारी के मुताबिक, आजादपुर मंडी में तैनात सुरक्षा गार्डों ने तड़के संजय और मुकेश नाम के दो लड़कों को उस वक्त पकड़ लिया, जब वे मंडी में काम से लौट रहे थे. पहले उनसे पूछताछ की गई. विवाद बढ़ने पर डंडों और रॉड से इस कदर पीटा कि एक की जान चली गई. दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

Advertisement

गार्डों की इस दरिंदगी के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. पुलिस के आने पर वहां काम करने वाले मजदूरों के परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. कई गार्ड हिरासत में लिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement