Advertisement

असम: गाय चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

असम के नौगांव जिले में उग्र भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इन दोनों पर गाय चोर होने का संदेह था. असम में गोरक्षा के नाम पर हत्या का यह पहला मामला है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई की. भीड़ ने आरोप लगाया कि ये दोनों गाय की चोरी में शामिल थे.

असम के नौगांव जिले की घटना असम के नौगांव जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • गुवाहाटी,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

असम के नौगांव जिले में उग्र भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इन दोनों पर गाय चोर होने का संदेह था. असम में गोरक्षा के नाम पर हत्या का यह पहला मामला है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई की. भीड़ ने आरोप लगाया कि ये दोनों गाय की चोरी में शामिल थे.

Advertisement

नौगांव के पुलिस अधीक्षक देवराज उपाध्याय ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि दोनों व्यक्तियों की नौगांव थाने के अंतर्गत कासामारी चारागाह क्षेत्र के निकट उग्र ग्रामीणों की भीड़ पिटाई कर रही थी. इन दोनों की आयु 20 से 25 साल के बीच थी. पुलिस टीम तुरंत लोगों को अस्पताल ले गई, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ ने उनका नौगांव थाना क्षेत्र में करारमरी से जाजोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया और उनकी लाठियों से पिटाई कर दी. दोनों व्यक्तियों की पहचान की गई है और उनके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच चल रही है.

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह गो रक्षकों का मामला है तो वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नौगांव में मवेशी चोरी की काफी घटनाएं हुई हैं. इस मामले में कुछ लोगों ने देखा कि दो लोग खेत से गायों को लेकर जा रहे हैं. उन्होंने गांव से और लोगों को बुलाया. बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. उन्होंने उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement