Advertisement

हरियाणाः सिरसा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के सिरसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक निजी निर्माण कंपनी में कार्यरत दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की पहचान का दावा कर रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सिरसा,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

हरियाणा के सिरसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक निजी निर्माण कंपनी में कार्यरत दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की पहचान का दावा कर रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

डबल मर्डर की यह वारदात सिरसा के चौटाला गांव की है. जिले के पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने किन्नो वैक्सिंग संयंत्र में सरबीर पुनिया और अमित सहारन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. जिसमें दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

एसपी के मुताबिक हमलावरों की संख्या दो से तीन थी. जिनकी पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि यह संयंत्र इंडियन नेशनल लोक दल के एक कार्यकर्ता प्रदीप गोदारा से का है.

पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 4-5 पुलिस दलों का गठन किया है. और उम्मीद है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा. पुलिस की टीम हरियाणा और राजस्थान में संदिग्धों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement