Advertisement

नालासोपारा में विस्फोटक मिलने के मामले में 2 और गिरफ्तार

मुंबई के नालासोपारा से विस्फोटक मिलने के मामले में एटीएस ने सातवीं ग‍िरफ्तारी की है. शनिवार को जलगांव से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पांच आरोपियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
राहुल झारिया
  • मुंबई,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

मुंबई के नालासोपारा से विस्फोटक मिलने और विस्फोट करने की कथित साजिश रचने के मामले में एटीएस ने शनिवार को जलगांव से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार को मुंबई कोर्ट ने दोनों को 17 सितंबर तक एटीएस की कस्टडी में भेज दिया है. 

इससे पहले पांच आरोपियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. उनमें से एक आरोपी कलसकर को दाभोलकर हत्याकांड की जांच के सिलसिले में सीबीआई को सौंपा जा चुका है.

Advertisement

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद एटीएस ने शुक्रवार को उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के सकरी से वासुदेव सूर्यवंशी (29) और विजय उर्फ भैया लोधी (32) को गिरफ्तार किया.

बता दें कि मुंबई में कुछ दिनों पहले एटीएस की छापेमारी में सनातन संस्था के नेता वैभव राउत के घर देसी बम मिले थे. जिसके बाद इस मामले की परतें खुलती गईं. एटीएस इस मामले में आगे की जांच विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत करेगी.

19 अगस्त को केस में एटीएस ने 40 वर्षीय श्रीकांत पंगारकर को जालना से गिरफ्तार किया. जिसके बाद कर्नाटक एसआईटी के सूत्रों ने बताया था कि ये वही व्यक्ति है जो नरेंद्र दोभालकर, गोविंद पंसारे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्याओं में शामिल था.

Advertisement

इस गिरफ्तारी को एटीएस के लिए एक बड़ी सफलता बताया जा रहा है, क्योंकि अब इस मामले के और भी गहरे राज खुल सकते हैं. देसी बम मामले में पुलिस ने इससे पहले वैभव राउत, शरद कलसकर और सुधान्वा को गिरफ्तार किया था.

एटीएस ने हाल ही में सचिन अंधूरे को भी गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया था. क्योंकि उसका भी नाम नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में आया था. अब इस मामले में कर्नाटक एसआईटी और महाराष्ट्र एटीएस मिलकर काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement