Advertisement

कोलकाताः एयरपोर्ट पर दो एनआरआई महिलाओं को हिरासत में लिया गया

कोलकाता के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने दो एनआरआई महिलाओं को पांच राउंड गोलियों के साथ हिरासत में ले लिया. अब एयरपोर्ट पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है.

पुलिस दोनों महिलाओं से थाने में पूछताछ कर रही है पुलिस दोनों महिलाओं से थाने में पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर
  • कोलकाता,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने दो एनआरआई महिलाओं को पांच राउंड गोलियों के साथ हिरासत में ले लिया. महिलाएं मिलान जाने के लिए एयरपोर्ट आईं थी. दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं.

शनिवार की सुबह दो एनआरआई महिलाएं दुबई जाने के लिए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईं थी. जब दोनों महिलाएं सुरक्षा जांच प्रक्रिया से होकर गुजरी तो उनके सामान में कुछ आपत्तिजनक वस्तु होने के संकेत मिले.

Advertisement

सुरक्षाकर्मियों जब उनके सामान और बैग की तलाशी ली तो उसमें 5 राउंड गोलियां बरामद हुईं. गोलियां मिलते ही दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस उन्हें हवाई अड्डे के पुलिस थाने में ले गई.

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला एक पूर्व वायुसेना अधिकारी की पत्नी है. वे दोनों दुबई से मिलान जाने के लिए यहां आईं थी. दूसरी महिला उनकी बेटी बताई जा रही है. पुलिस थाने में दोनों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement