Advertisement

अहमदाबाद से गायब हुईं पाकिस्तान मूल की देवरानी-जेठानी

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पाकिस्तान मूल की दो महिलाओं के गायब हो जाने से सनसनी मच गई है. दो महिलाएं रिश्ते में देवरानी-जेठानी हैं. उनके साथ उनके बच्चे भी मौजूद हैं. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके दोनों महिलाओं और उनके बच्चों की तलाश कर रही है.

दोनों महिलाओं के गायब होने से सनसनी दोनों महिलाओं के गायब होने से सनसनी
मुकेश कुमार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पाकिस्तान मूल की दो महिलाओं के गायब हो जाने से सनसनी मच गई है. दो महिलाएं रिश्ते में देवरानी-जेठानी हैं. उनके साथ उनके बच्चे भी मौजूद हैं. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके दोनों महिलाओं और उनके बच्चों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद शहर के पालडी में रहने वाले आसिफ मोहम्मद अब्दुल की पत्नी का नाम नवीरा है. उनका ढाई महीने का एक बेटा है. वहीं मोहम्मद सोहेब की पत्नी का नाम आयशा. उनकी ढाई साल की बेटी का नाम फातिमा है. आसिफ और सोहेब कालूपुर में होटल चलाते हैं.

परिजनों के मुताबिक, दोनों भाइयों की पत्नी आपस में चचेरी बहनें हैं और ससुराल में देवरानी-जेठानी हैं. पूरा परिवार शालीमार कॉम्पलेक्स में माता-पिता के साथ रहता है. 23 अक्टूबर से नवीरा और आयशा अपने बच्चों के साथ घर से गायब हैं. उनका पासपोर्ट भी उनके घर से गायब है.

पुलिस के मुताबिक, नवीरा और आयशा पाकिस्तान मूल की हैं. उनकी शादी आसिफ और सोहेब से करीब तीन साल पहले हुई थी. उनके पास सात साल का वीजा है. परिजनों की तहरीर के मुताबिक दोनों बीते 23 तारीख से गायब हैं. गुमशुदगी का केस दर्ज करके दोनों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement