Advertisement

MP: गोहत्या के शक में 2 लोगों की बेरहमी से पिटाई, एक की मौत

मध्य प्रदेश के सतना में गोहत्या की शंका में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कथित गोरक्षकों के हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • सतना,
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना में गोहत्या की शंका में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कथित गोरक्षकों के हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि मामले में 4-5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और केस की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, घटना सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अमगार गांव की है. गोहत्या के शक में दोनों व्यक्तियों पर कथित गोरक्षकों ने गुरुवार की देर रात हमला किया, जबकि पुलिस घटनास्थल पर शुक्रवार को तड़के पहुंची. घायल व्यक्ति को जबलपुर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां वह अभी भी कोमा में है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, जब वह घटनास्थल पर पहुंची उस वक्त 45 वर्षीय रियाज की मौत हो चुकी थी, जबकि 33 वर्षीय शकील गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने साथ ही घटनास्थल से मृत गोवंश और थैले में रखा गोवंश का मांस भी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, गांव को लौट रहे दो व्यक्तियों ने गांव से बाहर वन क्षेत्र में को कुछ लोगों को गोवंश के साथ देखा. उन्होंने गांव वालों को गोहत्या की सूचना दी. देर रात ही करीब दर्जन भर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां से चार व्यक्ति भाग खड़े हुए, लेकिन रियाज और शकील भाग नहीं सके.

इसके बाद गांव वालों ने रियाज और शकील की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें रियाज की मौत हो गई और शकील गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल शकील पेशे से ड्राइवर है. उसे जबलपुर में एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

न्यूजपेपर 'इंडियन एक्सप्रेस' ने सतना के SP राजेश हिंगणकर के हवाले से लिखा है कि गांव वालों ने ही दोनों व्यक्तियों पर हमला किया. उन्होंने बताया कि चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालात को देखते हुए अमगार गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement