Advertisement

यूपीः रेलवे स्टेशन पर मिली दो लोगों की लाश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रेलवे स्टेशन पर दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने एक लाश स्टेशन के बाथरूम से बरामद की जबकि दूसरी लाश रेलवे लाइन पर मिली. राजकीय रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रेलवे स्टेशन पर दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने एक लाश स्टेशन के बाथरूम से बरामद की जबकि दूसरी लाश रेलवे लाइन पर मिली. राजकीय रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मुजफ्फरनगर जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि स्टेशन के बाथरूम में एक लाश पड़ी है. सूचना पाते ही पुलिस रेलवे स्टेशन के बाथरूम में पहुंची और वहां से एक लाश बरामद की. जिसकी पहचान 45 वर्षीय राजीव महेन्द्र के रूप में की गई.

Advertisement

इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को एक शव रेलवे लाइन पर पड़े होने की खबर मिली. पुलिस ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति का शव उन्हें स्टेशन के नजदीक ही रेलवे पटरी पर पड़ा मिला. पुलिस को शक है कि उसने ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी की है.

पुलिस ने दोनों शव पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

शामली में भी मिले दो शव
मुजफ्फरनगर के पडोसी जनपद शामली में भी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद किए हैं. दोनों शव पुरुषों के हैं. पुलिस को शक है कि दोनों की हत्या की गई है. शामली पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है.

Advertisement

शामली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव जनपद के लालू खेड़ी गांव से सूचना मिलने पर बरामद किया गया. जबकि दूसरे अन्य व्यक्ति का शव कांधला थाना के अन्तर्गत अत्ता गांव में मिला. पुलिस ने पंचानामे की कार्रवाई के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. दोनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement