Advertisement

भरतपुर-भिवानी कांड के आरोपी कौन हैं, जली गाड़ी में मरे दो लोगों का बैकग्राउंड क्या है? जानें हर सवाल का जवाब

हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. जुनैद पर गो तस्करी के 5 केस पहले से दर्ज थे. नासिर और जुनैद के भाई ने बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं पर अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

हरियाणा के भिवानी में कार में मिले दो जले शव हरियाणा के भिवानी में कार में मिले दो जले शव
aajtak.in
  • भिवानी,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

हरियाणा के भिवानी में जलती बोलेरो जीप में गुरुवार यानी 16 फरवरी को दो कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी. दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला. माना जा रहा है कि पूरा मामला गौ तस्करी से जुड़ा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि मामला गौ तस्करी का है या नहीं.

Advertisement

जली हुई कार में मिले कंकाल

हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि भरतपुर के भोपालगढ़ के घाटमी गांव के रहने वाले खालिद ने गोपालगढ़ थाने में बुधवार यानी 15 फरवरी को ही दो लोगों के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई है. 

खालिद की शिकायत के मुताबिक, उसके दो चचेरे भाई जुनैद और नासिर हरियाणा के फिरोजपुर में किसी काम से निकले थे. लेकिन किसी अनजान व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि एक बोलेरो कार में कुछ लोग मारपीट करते हुए दो लोगों को जंगल की ओर ले गए हैं. उसने आरोप लगाया कि अनिल , श्रीकांत , रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू ने दोनों को अगवा किया है. बताया जा रहा है कि सभी 5 आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और बजरंग दल से जुड़े हैं. सभी गो रक्षक बताए जा रहे हैं.

Advertisement

राजस्थान से अगवा, हरियाणा में मिले शव

गोपालगढ़ पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद बुधवार को रातभर दोनों युवकों की तलाश की गई. लेकिन गुरुवार सुबह हरियाणा से सूचना आई कि एक बोलेरो जीप जली मिली है जिसमें कुछ कंकाल मिले हैं. इसके बाद गोपालगढ़ पुलिस हरियाणा रवाना हुई. पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत के आधार 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

गो तस्करी से कनेक्शन

बताया जा रहा है कि मामला गो तस्करी से जुड़ा है. दरअसल, मृतक जुनैद के खिलाफ गो तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं लेकिन नासिर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. दर्ज कराई गई एफआईआर में किसी तरह की रंजिश का जिक्र नहीं है. संदिग्धों के पकड़े जाने पर पूछताछ और सभी तथ्यों की जांच की जाएगी. हालांकि, जब पुलिस से पूछा गया कि क्या ये मामला गो तस्करी का है, तो पुलिस ने कहा कि अभी जांच जारी है. 

गाड़ी के चेसिस से कार के मालिक की पहचान असीन खान के तौर पर हुई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि संभावना है कि दोनों पीड़ितों की मौत या तो वाहन में आग लगने से हुई हो या फिर जलकर मौत हो गई हो. 

Advertisement

ओवैसी ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, "दो दिन पहले जुनैद और नसीर को अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जली हुई लाशें मिलीं हैं. पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. ओवैसी ने ये भी आरोप लगाया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए."

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement