Advertisement

छत्तीसगढ़: घात लगाए नक्सलियों ने किया हमला, दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर ओडिशा सीमा से लगे ग्राम अमलोर और ओढ़ के बीच हुए नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हुई घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हुई घटना
मुकेश कुमार
  • रायपुर,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर ओडिशा सीमा से लगे ग्राम अमलोर और ओढ़ के बीच हुए नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए. जिला प्रशासन की ओर से ग्राम आमामोरा में गुरुवार को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है. उससे पहले बुधवार को यह घटना हुई है.

एसपी एमआर आहिरे के मुताबिक, जन समस्या निवारण शिविर के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. करीब 300 जवानों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है. 3 मई को ग्राम आमामोर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है. बुधवार को सुबह रोड ओपनिंग के लिए सुरक्षा बलों की तीन टीमें निकली थीं.

Advertisement

पहली पार्टी में करीब 30 जवानों की टुकड़ी रोड क्लीयरेंस और विस्फोटक जांच करते जा रही थी, तभी पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने मौका पाकर ब्लास्ट कर दिया. कांकेर जिला के नरहरपुर थाना अंतर्गत ग्राम डोड़कावाही निवासी लेख राम और देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम करचिया निवासी भोजसिंह ब्लास्ट की चपेट में आ गए.

लेखराम घटनास्थल पर ही शहीद हो गए. वहीं भोजराम गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी सांसे थम गई. दोनों जवान 2013 में जिला पुलिस गरियाबंद में भर्ती हुए थे. इस घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने तीनों ओर से घात लगाया हुआ था.

जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस और नक्सलियों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इसके साथ ही जवानों ने दो बार मोर्टार भी दागे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों को भी नुकसान हुआ होगा. नक्सलियों का मुख्य उद्देश्य 3 मई को ग्राम आमामोरा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर को निशाना बनाना था.

Advertisement

नक्सलियों ने व्यक्ति का सिर धड़ से अलग किया

झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की सिर काट कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने उस पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था. नक्सलियों ने अब्राहम टिग्गा के सिर को धड़ से अलग कर दिया. उबासाल गांव के निवासी टिग्गा का देर रात को बाजार से घर जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था.

उगाही वसूलने वाले चार नक्सली गिरफ्तार

झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को ठेकेदारों से उगाही वसूलने वाले चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने कहा कि नक्सलियों को हथियारों के साथ नेथारहाट इलाके से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से तीन पिस्तौलें और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement