Advertisement

हिरासत में कैदियों की मौत, दो पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी के पीलीभीत जिले में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारि इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत
मुकेश कुमार/IANS
  • पीलीभीत,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

यूपी के पीलीभीत जिले में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारि इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, जिले के पूरनपुर में बुधवार रात पुलिस ने चोरी के आरोप में रजागंज निवासी सलीम और सद्दाम को हिरासत में लिया था. दोनों की गुरुवार को पूरनपुर कोतवाली की हवालात में मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रताड़ना से उनकी मौत हुई है.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पूरनपुर कोतवाली का घेराव कर सड़क पर जाम लगा दिया. लोग इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे, हालात गंभीर होते देख डीएम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंच गए.

सीओ राजेश्वर सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को अफीम और चरस की तस्करी के मामले में लाया गया था. इनसे रात में पूछताछ की गई थी. एसपी अनिल सिंह ने हिरासत में मौत को लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर शक्ति सिंह और एक सिपाही को निलंबित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement