Advertisement

स्टंट का वीडियो बनाने में गई जान, फेसबुक पर करना था अपलोड

दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक स्टंट का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड करना चाहते थे. पुलिस ने मृतक के सभी दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रिहा कर दिया था. परिजनों द्वारा हत्या का शक जताए जाने के बाद पुलिस एक बार फिर उनसे पूछताछ कर सकती है.

घटनास्थल के पास मौजूद परिजन घटनास्थल के पास मौजूद परिजन
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक स्टंट का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड करना चाहते थे. पुलिस ने मृतक के सभी दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रिहा कर दिया था. परिजनों द्वारा हत्या का शक जताए जाने के बाद पुलिस एक बार फिर उनसे पूछताछ कर सकती है.

Advertisement

घटना शनिवार शाम की है. पुलिस के अनुसार, मयूर विहार के रहने वाले 7 छात्र स्टंट का वीडियो बनाने के मकसद से अक्षरधाम रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे. यहां आने से पहले इन युवकों ने एक प्रोफेशनल कैमरा भी किराए पर लिया था. सबसे पहले शुभम और यश रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करने लगे. पास ही खड़ा एक अन्य युवक कैमरा लेकर तैयार हो गया.

तभी रेलवे ट्रैक पर आनंद विहार से नई दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन आती है. तय बातचीत के मुताबिक, शुभम और यश को ट्रेन के नजदीक आते ही ट्रैक से कूदना था. ट्रेन के तेजी से आने का दोनों अंदाजा नहीं लगा पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. शुभम और यश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सभी छात्रों के मोबाइल और कैमरे को जब्त कर लिया.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि सभी छात्र इससे पहले भी इस तरह के स्टंट कर चुके हैं. वहीं यश के परिजनों का कहना है कि यश को फोटोग्राफी का काफी शौक था. मृतकों के परिजन वारदात के वक्त वहां मौजूद उसके दोस्तों पर हत्या का शक जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement